
बाराबंकी, 15 मार्च (हि.स.)। कई किस्ताें में करीब एक लाख उन्नीस हजार रुपया लेकर भी बीजा बनवाकर विदेश न भेजने वाले पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
रामनगर थाने के बिलौली निवासी अमित कुमार पुत्र राम मुरत ने दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि विदेश जाने की बात उसने अपने गांव के बगल मीरपुर निवासी गुड्डी पत्नी जियाउद्दीन से की तो उसने कहा कि उसका भाई गुड्डू लोगों को विदेश भेजने का काम करता है। वह उनकी बात पर विश्वास कर गुड्डू निवासी ठाकुरगंज से मिला और कतर भेजने की बात तय हुई। विभिन्न तिथियों पर आनलाइन करीब 69 हजाररुपये व पचास हजार नगद कुल 1 लाख 19 हजार उसको दिया मगर बीजा नहीं बना। कहने पर बार-बार वह बहाना बनाता रहा ।जब कड़ाई की गई तो कहा कि पैसा नहीं देंगे और ज्यादा करोगे तो जान से मरवा देंगे ।उसका सारा रुपया हड़प लिया गया है । तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी