गंगा घाट को बनाया हुक्का बार, मर्यादा भंग करते हरियाणा के पांच युवक गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jun 18, 2025

हरिद्वार, 18 जून (हि.स.)। धर्मनगरी की मर्यादा भंग कर गंगा घाट पर हुक्का पी रहे हरियाणा के पांच युवकों को पुलिस ने सबक सिखाया। सभी पांचों आरोपित युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर इनके खिलाफ पुलिस एक्ट में चालान की कार्रवाई की गई।
बार बार की चेतावनी व कड़ी कार्रवाई के बावजूद धर्मनगरी आने वाले कुछ पर्यटक अपनी गलत हरकतों से बाज नहीं आ रहे। बुधवार को भी ऐसा ही मामला सामने आया, जहां हरियाणा से आए पांच युवक हर की पैड़ी स्थित एक गंगा घाट पर ही हुक्का लगाकर बैठ गए। सूचना पर पहुंचे चेतक पुलिसकर्मियों ने आरोपित युवकों को हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले आई।
पूछताछ में आरोपित युवकों ने अपने नाम राजेश पुत्र आजाद, अमन पुत्र साधुराम, योगेश पुत्र धर्मवीर, दीपक पुत्र अर्जुन व अंकित पुत्र कैलाश निवासी ग्राम रिखाल थाना सदर रोहतक हरियाणा बताया। सभी पांचों युवकों का पुलिस अधिनियम के तहत चालान कर दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला