केन्द्र एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं को शत—प्रतिशत धरातल पर उतारा जाए: सुरेंद्र चौधरी
- Admin Admin
- Mar 22, 2025

गाजियाबाद, 22 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति के सभापति सुरेन्द्र चौधरी ने शनिवार को यहां कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं को शत—प्रतिशत धरातल पर उतारा जाए। श्री चौधरी दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर एवं बागपत के अधिकारियों के साथ बैठक रहे थे। इससे पहले सभापति के विकास भवन पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं के लिए समय—समय पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाए और जन—जन तक योजना का प्रचार करते हुए अंतिम पात्र व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया जाये। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि आम जन के प्रति संवेदनशीलता का व्यवहार रखते हुए कार्य करें।
सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपने सीएचसी व पीएचसी सेन्टरों का निरीक्षण करते हुए जांच करें कि वहां मरीजों को स्वास्थ्य सम्बंधी सुविधाओं में कोई समस्या तो नहीं है, साथ ही दवाईयों के सम्बंधित सूची चस्पा होनी अनिवार्य है। यदि सूची चस्पा नहीं है तो उसे चस्पा कराया जाएं। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व से सम्बंधित मामलों को गम्भीरता से लिया जाए, जिससे की आम जन का शोषण ना होने पाए। उन्होंने पशुपालन अधिकारी को निर्देशित किया कि निराश्रित गौवंशों का संरक्षण व सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय—समय पर विद्यालयों की जांच कर विद्यार्थियों को मिलने वाली सुविधाऐं की गुणवत्ता परखी जाए। विद्यार्थियों को योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभ उन तक शत—प्रतिशत पहुंचे। इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने दुग्ध विकास एवं खाद्यय अधिकारियों को निर्देशित किया कि त्यौहारों एवं पर्वों पर ही नहीं, अपितु समय—समय पर खाद्यय पदार्थों की जांच की जाये, किसी भी परिस्थिति में उपभोक्ताओं को मिलावटी भोज्य पदार्थ का उपभोग ना करना पड़े, इसका ध्यान रखा जाए।
बैठक में मुख्य रूप से समिति सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, श्रीचन्द शर्मा, शलविकास यादव अपर निजी सचिव, सौरभ दीक्षित समीक्षा अधिकारी, अभय सिंह वित्तीय लेखक, विकास यादव अपर निजी सचिव व गाजियाबाद प्रशासन से जिलाधिकारी दीपक मीणा, डीएफओ ईशा तिवारी, एडीएम ई रणविजय सिंह, जीडीए सचिव राजेश सिंह, एडीएम एल/ए श्री विवेक मिश्र, एडीए एफ/आर सौरभ भट्ट, एडीएम सिटी गम्भीर सिंह, अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट संतोष कुमार उपाध्याय सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। गौतम बुद्ध नगर से जिलाधिकारी मनीष कुमार भी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली