पूर्वोत्तर रेलवे के अन्तर विभागीय टी—20 क्रिकेट प्रतियोगिता में विद्युत टीआरडी सेमीफाइनल में

—अमन वर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार

वाराणसी,22 नवम्बर (हि.स.)। पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में विद्युत टीआरडी टीम ने सिगनल विभाग को 73 रन से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। वाराणसी मंडल के मिनी स्टेडियम में खेले गए मैच में टीआरडी की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 19.1 ओवर में 155 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

टीआरडी की तरफ से अमन वर्मा ने 47 बाल पर 10 चौकों एवं चार छक्कों की मदद से 75 रन बनाए। वहीं, राजकुमार, आनंद और मिथुन ने 10-10 रनों का योगदान किया। सिग्नल विभाग की तरफ से अनुराग मिश्रा ने चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट, लवकुश ने तीन ओवर में 31 रन देकर दो विकेट , सागर ने चार ओवर में 28 रन देखकर दो विकेट लिए । तथा संदीप को एक विकेट प्राप्त हुआ ।

156 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिग्नल विभाग की पूरी टीम 14.3 ओवर में 82 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। विद्युत टीआरडी ने 73 रन से मैच जीत कर पूरे दो अंक प्राप्त कर अपने पूल से सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया। सिग्नल विभाग की तरफ से अनुराग मिश्रा ने 31 बॉल पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 43 रन बनाएं।

विद्युत टीआरडी की तरफ से अनिल मिश्रा ने 1.2 ओवर में पांच रन देकर तीन विकेट लिये, मिथुन, सुरेंद्र यादव और अरविंद यादव को दो-दो विकेट प्राप्त हुआ। 47 बॉल पर 75 रनों की शानदार पारी खेलने वाले अमन वर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ खिलाड़ी सुदेश कुमार ने यह पुरस्कार प्रदान किया। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं मंडल क्रीड़ा अधिकारी बलेन्द्र पाल के नेतृत्व में वाराणसी मंडल पर दसवीं अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही है। उन्होंने बताया कि टी —20 क्रिकेट प्रतियोगिता में अगला मैच 24 तारीख को लेखा और मेडिकल तथा कार्मिक और सिगनल विभाग के बीच खेला जाएगा। ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर