युवा दिवस पर प्रतियोगिता आयोजित, विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

भागलपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय युवा दिवस को लेकर रविवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा एवं मंदार डिफेन्स अकादमी के साझा प्रयास से युवाओं के मनोबल को मजबूत करने के लिए जय प्रकाश उद्यान मे दौड़, हाई जम्प, गोला फेंक एवं अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अंग प्रदेश के काफ़ी युवक एवं युवतियों ने इस प्रतियोगिता मे बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। कार्यक्रम मे शहर के चर्चित समाजसेवी गणमान्य उपष्ठित रहे।

भाजपा भागलपुर के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि ये देश युवाओं का है और देश के बेहतर विकाश के लिए युवाओं के मनोबल का बेहतर होना बहुत जरुरी है। कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा भागलपुर के जिला अध्यक्ष चन्दन ठाकुर के नेतृत्व मे इस पूरे कार्यक्रम को पूरा किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि युवाओं के गर्मजोशी से वो काफ़ी हर्षोत्साहित रहते हैँ। आज का युवा हर कार्य को सफल बनाने मे सक्षम है एवं आने वाले कल का उज्वल भविष्य है। केवल जरुरी है एक सही राह दिखाने की। प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं के अंदर एक विशेष ऊर्जा का संचार होता है।

भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा भागलपुर के जिला अध्यक्ष चन्दन ठाकुर द्वारा 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता मे प्रथम आने वाले अरुप कुमार, द्वितीय अंकित कुमार एवं तृतीय स्थान पाने वाले धर्मेंद्र कुमार को ट्रॉफी एवं मैडल देकर सम्मानित किया। वहीं युवतियों द्वारा दौड़ धूप प्रतियोगिता मे नेहा कुमारी ने प्रथम, नीतू कुमारी ने द्वितीय एवं सावित्री कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर के ट्रॉफी एवं मैडल प्राप्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर