एडमिट कार्ड के नाम पर अवैध वसूली, ग्रामीणों में आक्रोश 

भागलपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। जिले के सन्हौला प्रखंड क्षेत्र स्थित श्री चंडिका मिश्री लाल कृष्ण प्रसाद उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय अरार धुआवै में छात्रों से एडमिट कार्ड के नाम पर अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया है।

हुकमा गांव के एक छात्र, जिसने नाम न छापने की शर्त पर अपनी बात रखी, उन्होंने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा के लिए इंटर के एडमिट कार्ड लेने के लिए जब विद्यालय पहुंचा, तो उससे 100 रुपया की मांग की गई। चौंकाने वाली बात यह है कि पैसे लेने के बाद भी कोई रसीद नहीं दी गई। जब छात्र ने पैसे की मांग का कारण पूछा, तो उसे बताया गया कि यह सरस्वती पूजा के चंदे के लिए है। छात्र-छात्राओं का कहना है कि विद्यालय प्रबंधन इस तरह के अनावश्यक और जबरन चंदा वसूलने के लिए बाध्य कर रहा है, जो कि अनुचित है। पंचायत के मुखिया कृष्णा नंद सागर ने बताया कि इस तरह की अवैध वसूली नहीं होनी चाहिए, क्योंकि यहां गरीब के बच्चे पढ़ते हैं।

जिला शिक्षा पदाधिकारी से जब इस संबंध में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन रीसीव नहीं किया। वहीं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य विकेश कुमार सिंह ने बताया कि जिस दिन विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की जायेगी तो इस बात की चर्चा किया जायेगा। इस तरह की मनमानी छात्र छात्राओं के साथ नहीं करने देंगे। साथ ही इसकी लिखित शिकायत जिला शिक्षा पदाधिकारी से किया जायेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर