कर्नल सोफिया पर विजय शाह का बयान व्यक्तिगत, आपको और हमें बचना चाहिए : केपी मलिक
- Admin Admin
- May 14, 2025

कहा, कर्नल सोफिया की तारीफ पूरा देश कर रहा
झांसी, 14 मई (हि.स.)। झांसी सर्किट हाउस पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री केपी मलिक मध्य प्रदेश के भाजपा नेता और सरकार में मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए बयान पर बचते नजर आए। हालांकि उन्होंने दूसरी तरफ भाजपा के मंत्री के बयान की मंशा को लेकर उनका बचाव करने का भी प्रयास किया। बोले कि उन्होंने ये बयान क्यों दिया, हमें थोड़ी बताएंगे, कुछ अंदरूनी वजह हो सकती है,आपको भी इस सवाल से बचना चाहिए और हमें भी।
सर्किट हाउस पहुंचे राज्यमंत्री केपी मलिक ने इससे पहले अपने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कार्ययोजना और विभागीय कार्यों की जानकारी ली। वहीं, पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में पूरे देश ने सेना का मनोबल बढ़ाने का कार्य किया है। प्रधानमंत्री के निर्णय की सभी सराहना कर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा सीजफायर कराए जाने के सवाल के जवाब में मंत्री केपी मलिक ने बताया कि राजनैतिक दलों को कुछ न कुछ तो कहना होता है। लेकिन प्रधानमंत्री ने सर्वदलीय बैठक में सभी को विश्वास में लेकर काम किया। बोले उन्होंने सबका साथ सबका विश्वास के एजेंडे पर काम किया है। उन्होंने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी की तारीफ आज पूरा देश कर रहा है। मैं भी उनकी जितनी सराहना करूं वह कम है।
समाज बुरा नहीं
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री केपी मलिक ने कहा कि कोई समाज बुरा नहीं होता। मुस्लिम समाज में हमारे भारत की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी, डॉ. अब्दुल कलाम जैसे महान लोग हैं। यदि ऐसा होता तो हम सड़कों के नाम उनके नाम पर क्यों रख रहे होते।किसी को समाज के बारे में टिप्पड़ी नहीं करनी चाहिए।
विभाग में कोई गड़बड़ी हो तो बताएं
मंत्री केपी सिंह ने वन विभाग को लेकर होने वाली बैठक को लेकर कहा कि यदि विभाग में कोई गड़बड़ी कर रहा है तो उसके बारे में हमें बताएं। कहा कि यदि सबके सामने नहीं बता सकते तो अकेले में बता दें। हम इसीलिए यहां आए हैं कि जो भी गलत हो रहा है, उसके बारे में विभागीय अधिकारियों से सवाल करें, ताकि सुधार हो सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया