
सीखे
गुप्तकाशी, 11 मार्च (हि.स.)। श्री अटल उत्कृष्ट राइंकॉ गुप्तकाशी में पीएम श्री योजना के अंतर्गत तीन दिवसीय गाइडेंस एंड कैरियर काउंसलिंग के अंतर्गत उद्यमिता विकास कार्यशाला का समापन हुआ ।
इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रतूड़ा से आए प्रशिक्षक डॉ विनोद यादव, विजय चौधरी और करिश्मा के माध्यम से सूक्ष्म उद्योग की जानकारी दी। इसके अलावा उन्हाेंने मंदिर कलाकृतियों का लेजर कटिंग के माध्यम से निर्माण करने की विधि भी बताई। कार्यक्रम अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य सुबोध सेमवाल ने कहा की इस प्रकार की कार्यशालाओं के आयोजन से छात्रों में रोजगार के प्रति रुचि उत्पन्न होती है ।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा शशि देवी, पीटीए अध्यक्ष बंशीधर अंथवाल, रमेश चंद्र सती, दिनेश नेगी, दिलबर सिंह, सुभाष सेमवाल, राधा देवी, दिगंबर नेगी , कलम सिंह, पंकज भट्ट, महेश चौहान, मनमोह, अरविंद, तीरथ, मनवर नेगी, अनिल भट्ट प्रेम बल्लभ, उमेद सिंह, दीक्षा, सीमा सती, कुलदीप सिंह सहित समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / बिपिन