यमुनानगर: ग्रामीण सफाई कर्मियों ने प्रदर्शन कर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
- Admin Admin
- Mar 06, 2025

यमुनानगर, 6 मार्च (हि.स.)। ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित राष्ट्रीय कामगार संघ के बैनर तले ग्रामीण सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर जिला लघु सचिवालय के सामने प्रदर्शन किया और जगाधरी उपमंडल अधिकारी सोनू राम के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
गुरुवार को इस मौके पर जिला प्रधान मुकेश ने बताया कि सात मार्च से विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है। हमारी मांगे हैं कि जो कर्मचारी 18 वर्ष से अधिक समय से अपनी सेवाएं दे रहे हैं, उन्हें नियमित किया जाए। सफाई कर्मचारी की मृत्यु होने पर उसके परिवार को 10 लाख रूपये की आर्धिक सहायता और उसके परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए।
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 24 नवंबर को वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष पर जींद में मुख्यमंत्री ने वेतन 16 हजार से 26 हजार रूपये करने का वायदा किया था, उसे पूरा किया जाए। चुनावी रंजिश के दौरान सरपंचों के द्वारा निलंबित कर्मियों को बहाल किया जाए। सफाई के लिए उपकरणों की खरीद के लिए जो राशि दी जा रही है वह कम है, उसे बढ़ाया जाए। कर्मियों का वर्दी भत्ता बढ़ाकर छह हजार रूपये किया जाए और धुलाई भत्ते को भी बढ़ाया जाए।
योग्यता व अनुभव के आधार पर ग्रामीण सुपरवाइजर नियुक्त किए जाएं। सभी सफाई कर्मियों के बच्चों की शादी और मकान निर्माण के लिए पांच लाख रूपये तक की ऋण सुविधा भी दी जाए। सभी त्यौहारों और सरकारी छुट्टियों की सुविधा उपलब्ध कराकर पत्र जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार इस सत्र में सफाई कर्मियों की इन मांगों को पूरा करे।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग