सपा बूथ अध्यक्ष की हत्या को लेकर ग्रामीणों व परिजनों ने किया पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव

जौनपुर, 04 मार्च (हि.स)। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के परियावा गांव में सोमवार देर रात सपा बूथ अध्यक्ष राजेश यादव (50) का शव रात में टेलीफोन एक्सचेंज के पास सड़क किनारे मिला। मृतक के गले पर धारदार हथियार से वार किया गया था। घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई। घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी सिटी अरविंद कुमार वर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे गए। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। हत्या के पीछे पुरानी रंजिश या राजनीतिक वर्चस्व का कारण हो सकता है।

राजेश यादव दूध बेचने का काम करते थे और समाजवादी पार्टी में बूथ अध्यक्ष के रूप में सक्रिय थे। इस मामले को लेकर मंगलवार को परिजनों और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणाें ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया और हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग किया । स्थानीय लोगों की माने तो हत्या आशनाई में हुई है। जिन पर आरोप लगे हैं उस परिवार की लड़की से इनके अंतरंग संबंध बताया जा रहा है।एसपी डॉ कौस्तुभ ने बताया कि एक युवक राहुल यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई हाेगी। घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

   

सम्बंधित खबर