सीसामऊ और आर्यनगर सीट जीतना हमारा लक्ष्य : भाजपा जिलाध्यक्ष

कानपुर, 17 मार्च (हि.स.)। पार्टी की नीतियों को पिछले नगर अध्यक्षों द्वारा जिस तरह से आगे बढ़ाया गया है। उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए बीजेपी का उत्तर जिले में ग्राफ कैसे बढ़े? इस परिकल्पना के साथ कार्यकर्ताओं को एकजुट करते हुए केवल पार्टी हितों में कार्य किये जायेंगे। साथ ही हमारा फोकस इस बात पर भी रहेगा कि शहर की आर्यनगर और सीसामऊ विधानसभा को भी जीता जाए। यह बातें सोमवार को बीजेपी उत्तर जिला के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने पद ग्रहण करने के पश्चात कही।

नवीन मार्केट स्थित भाजपा उत्तर कार्यालय में पूर्व जिला अध्यक्ष दीपू पांडेय व सैकड़ों कार्यकताओं ने भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अनिल दिक्षित का ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचते हुए फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। मीडिया से मुखातिब होने के दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 35 सालों से वह पार्टी के साथ जुड़कर कार्य कर रहे हैं। पार्टी हाई कमान द्वारा उन पर जो विश्वास दिखाया गया है। वह उस पर खरे उतरकर किसी को भी निराश नहीं करेंगे। जिस तरह से पिछले जिलाध्यक्षों ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर हर तरह की स्थिति में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। ठीक उसी तरह से वह भी अपने कर्तव्यों को निभाएंगे।

उन्होंने कहा कि हम सभी एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। इसीलिए पिछले जिलाध्यक्षों की तरह हम भी कार्यकर्ताओं को मजबूत करते हुए भाजपा के वटवृक्ष को और भी ज्यादा बड़ा और ताकतवर बनाएंगे। आगे उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में शहर की आर नगर और सीतामऊ सीट को हमें जीतना है। जिसके लिए अभी से रणनीति बनाना शुरू भी कर चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

   

सम्बंधित खबर