हिसार के युवक का वैज्ञानिक पद पर चयन, मंदिर में हुआ भव्य सम्मान समारोह

यूपीएसससी में चयनित डॉ. विक्रम का स्वागत करते ग्रामीण।

हिसार, 12 मई (हि.स.)। नजदीकी गांव मंगाली सुरतिया के प्रतिभाशाली युवा डॉ. विक्रम डेलू ने यूपीएससी

परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त कर भारतीय सर्वेक्षण विभाग (ज्यूलॉजिकल सर्वे आफ

इंडिया), पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार में वैज्ञानिक 'बी'

पद पर जनरल श्रेणी में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

यह न केवल उनके परिवार

बल्कि पूरे गांव, समाज और राज्य के लिए अत्यंत गर्व का विषय है। डॉ. विक्रम डेलू के

पिता किशोरी लाल डेलू पुलिस इंस्पेक्टर पद से सेवानिवृत है।

गांव के होनहार युवा की इस ऐतिहासिक उपलब्धि के उपलक्ष्य में श्री गुरु जंभेश्वर

मंदिर, मंगाली की प्रबंधन समिति की ओर से मंदिर परिसर में भव्य सम्मान समारोह आयोजित

किया गया। इस कार्यक्रम की पूर्ण देखरेख एवं समन्वय जीव रक्षा दल, मंगाली तथा उनकी

टीम द्वारा किया गया। डॉ. विक्रम डेलू ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हिसार से प्राप्त की

और उच्च शिक्षा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय व हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार से

की। उन्होंने पीएचडी डॉ. धर्मवीर सिंह (एसोसिएट प्रोफेसर, जूलॉजी) के मार्गदर्शन में

पूर्ण की।

पीएचडी के बाद डॉ. विक्रम डेलू ने हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड तथा भारतीय

वन्यजीव संस्थान (डब्ल्यूआईआई), देहरादून में जैव विविधता संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय

योगदान दिया।

गांव में हुए इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एचएयू हिसार

के ज्यूलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. धर्मवीर सिंह और प्रवर्तन निदेशालय देहरादून

से सहायक प्रवर्तन अधिकारी विकास ज्याणी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

उन्होंने डॉ. डेलू

को व्यक्तिगत रूप से बधाई दी और युवाओं को उनके जैसे उदाहरणों से प्रेरणा लेने का संदेश

दिया।

कार्यक्रम में बदरी प्रसाद धायल, साहेब राम पूनिया, भागसिंह पूनिया, विनोद

कुमार डेलू, राजेंद्र कुमार धायल, रामकुमार भांभू, फकीर चंद घायल, साधुराम गोदारा,

प्रमोद ऐचरा, फूल सिंह गोदारा, भूप सिंह भांभू, रामकुमार भादू, बलराज सिंह धायल सरपंच

मंगाली सूरतिया, संजय कुमार (सरपंच, सिंघरान), संजय चाहर, सज्जन

बैरागी, चंद्रभान, राजेश कुमार (सरपंच, मंगाली आकलन), रामेश्वर भांभू व राजेश धायल

आदि अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

गांव के अनिल भांभू ने साेमवार काे बताया कि कार्यक्रम का आयोजन श्री गुरु जंभेश्वर मंदिर,

मंगाली की कमेटी द्वारा किया गया।

ग्रामीणों ने एकजुट होकर इस समारोह को सफल बनाया और डॉ. विक्रम डेलू

के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। डॉ. डेलू की सफलता यह दर्शाती है कि समर्पण, मेहनत

और पारिवारिक मूल्यों के बल पर कोई भी शिखर प्राप्त किया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर