विस उपचुनाव मझवां: चार का नामांकन निरस्त, 13 उम्मीदवार मैदान में

मीरजापुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। मझवां विधानसभा उप चुनाव में नामांकन पत्रों की जांच के दौरान सोमवार को चार पर्चों में कमी पाई गई, जिसे जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरस्त कर दिया। वहीं, भाजपा, सपा और बसपा समेत 13 उम्मीदवारों का पर्चा वैध पाया गया। इनमें तीन निर्दलीय भी शामिल है। नाम वापसी 30 अक्टूबर को है।

सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद चार उम्मीदवारों का पर्चा निरस्त किया गया। इसमें निर्दलीय राम विलास, इंडियन नेशनल समाज पार्टी की प्रिया सिंह, आजाद समाज पार्टी के धीरज कुमार मौर्या और विश्व कल्याण राष्ट्रीय मानव समाज पार्टी के राम लखन विश्वकर्मा शामिल हैं। वहीं, 30 अक्टूबर को नाम वापसी होनी है। अगर किसी उम्मीदवार ने पर्चा वापस नहीं लिया तो चुनावी मैदान में 13 प्रत्याशी होंगे। मतदान 13 नवम्बर को और मतगणना की तिथि 23 नवम्बर है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर