विश्व जागृति मिशन सत्संग में उमड़ा आस्था का सैलाब

मंडी, 11 अगस्त (हि.स.)। विश्व जागृति मिशन मंडी मंडल नारी शक्ति की ओर से संतोषी माता मंदिर घुमारवीं में रविवार को 11 से 2 बजें तक सत्संग-सकीर्तन का आयोजन किया। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत कर सत्संग का आनंद उठाया। यह आयोजन महिला संगठन की प्रभारी निर्मला सैनी ने बताया कि यह आयोजन नारी शक्ति द्वारा विश्व जागृति मिशन के विश्व विख्यात संत संस्थापक सुधांशु महाराज के आदेशानुसार किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस मौके पर डा. प्रवीण कपिल ने भजनों की शुरूआत ओम नम शिवाय से की। इसके पश्चात गुरू गोबिंद दोनों खड़े काको लागे पाये, कर चली ऐसी करनी हम हंसे जग रोए, तेरा हीरा जन्म अनमोल रे मिट्टी में न रोल रे, तेरे नाम का सिमरन करके मेरे मन को सुख भर आया, हरी जी मेरी नाव लगा दो पार, जन्म-जन्म का साथ है गुरूदेव से हमारा गुरू देव से हमारा और भला करो भगवान सबका भला करो आदि भजनों से संगत को माहौल किया। इसके अलावा पूनम राज सैनी ने रूस ना जाएं सतगरू मेरा की प्रस्तुती पेश की। वहीं घुमारवीं मंडी के हरनाम ने प्रभु तुने कैसी ये कैनात बाधी, सुनीता ने जब तक गंगा में पानी बहे की बेहतरीन प्रस्तति पेश की। इसके अलावा निर्मला सैनी ने एक तू जो मिला सारी दुनिया मिली खिला जो मेरा दिल सारी बगिया खिली आदिन भजना से निहाल किया। इस मौके पर भारी संख्या में पहुंची संगत ने अंत में आरती के साथ भंडारे प्रसाद ग्रहण किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

   

सम्बंधित खबर