विश्वकर्मा पूजा से कार्यक्षेत्र में समृद्धि आती है : आचार्य सरोज सिंह

- ज्वाला देवी गंगापुरी में हुई विश्वकर्मा पूजा

प्रयागराज, 17 सितंबर (हि.स)। प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) शिक्षा प्रसार समिति द्वारा संचालित ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज गंगापुरी रसूलाबाद में बुधवार काे विश्वकर्मा पूजा हुई।

मीडिया प्रभारी दीपक कुमार मिश्र ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य सरोज सिंह, विजय सिंह एवं इलेक्ट्रीशियन रामसूरत विश्वकर्मा ने सृष्टि के प्रथम शिल्पकार विश्वकर्मा के चित्र पर दीपार्चन व पुष्पार्चन किया।

इस अवसर पर आचार्य सरोज सिंह ने कहा कि आज विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर देश भर में भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की जा रही है। यह पर्व कन्या संक्रांति के दिन मनाया जाता है, जो इस साल 17 सितंबर को पड़ रहा है। भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि का प्रथम शिल्पकार, अभियंता और वास्तुकार माना जाता है। इस दिन कारीगर, मजदूर, इंजीनियर और अन्य कामकाजी लोग अपने औजार, मशीनें और कार्यस्थल साफ करके उनकी पूजा करते हैं। मान्यता है कि इससे काम में सफलता, तरक्की और सुरक्षा मिलती है। साथ ही कार्यक्षेत्र में समृद्धि आती है।

आचार्य विजय सिंह ने बताया कि आज के दिन भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से कार्य सफल होते हैं, बिजनेस में उन्नति होती है और आर्थिक समृद्धि आती है। इसलिए, सभी कारखानों, वर्कशॉप और दुकानों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है।

इलेक्ट्रीशियन रामसूरत ने विश्वकर्मा के साथ साथ अपने दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाले औजारों की पूजा की। कार्यक्रम के आयोजन के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र ने बधाई देते हुए मंगल कामना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

   

सम्बंधित खबर