विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए : रविंद्र धीमान
- Admin Admin
- Oct 23, 2024

हरिद्वार, 23 अक्टूबर (हि.स.)। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र धीमान ने राज्य में विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड के गठन की मांग को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम ज्ञापन प्रेषित किया।रविंद्र धीमान ने कहा कि उत्तराखंड में विश्वकर्मा समाज की बड़ी आबादी निवास करती है। विश्वकर्मा समाज के विकास के लिए विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड का गठन किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों में विश्वकर्मा समाज कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है। जिनमें बोर्ड अध्यक्ष के अतिरिक्त चार सदस्य भी नामित किए जाते हैं। बोर्ड का गठन होने से विश्वकर्मा समाज की समस्याएं हल हो सकेंगी। रविंद्र धीमान ने बताया कि 10 नवंबर को रुड़की में विश्वकर्मा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्य रूप से विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड गठन की मांग की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला