सरदार महेंद्र सिंह चावला गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी के उपाध्यक्ष पद से निलंबित
- Admin Admin
- Nov 05, 2024

हरिद्वार, 05 नवंबर (हि.स.)। संगठन विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी प्रबंधक कमेटी के उपाध्यक्ष सरदार महेंद्र सिंह चावला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
दरअसल, कमेटी के संरक्षक संत जगजीत सिंह शास्त्री की अध्यक्षता में मंगलवार काे कमेटी की आपात बैठक गुरुद्वारा परिसर में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से संगठन विरोधी काम करने वाले उपाध्यक्ष सरकार महेंद्र सिंह चावला के विरुद्ध प्रस्ताव रखा गया और कमेटी से उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय लिया। निर्णय के अनुसार अब कमेटी से चावल का कोई संबंध नहीं है और ना ही कोई लेन-देन वे कमेटी के नाम पर कर पाएंगे। कमेटी के नाम पर कोई भी लेन-देन करते हैं तो उसके लिए कमेटी जिम्मेदार नहीं होगी। बैठक में कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरजीत सिंह दुआ, उपाध्यक्ष सरदार जीत सिंह दिल्लो, महासचिव गजेंद्र जीत सिंह ओबेरॉय, सरदार सुरेंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह बेदी, हरिंदर सिंह, संतोष सिंह आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला