शैक्षणिक दाैरे में हरियाणा अंतरिक्ष अनुप्रयोग केन्द्र का दौरा
- Admin Admin
- Nov 21, 2024
रोहतक, 21 नवंबर (हि.स.)। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों के दल ने शैक्षणिक यात्रा के तहत चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में हरियाणा अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (एचएआरएसएसी) का दाैरा किया। पर्यावरण विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. जेएस लौरा ने गुरुवार काे बताया कि इस शैक्षणिक यात्रा का उद्देश्य विद्यार्थियों को रिमोट सेंसिंग तकनीकों और पर्यावरण विज्ञान में उनके अनुप्रयोगों के बारे में व्यावहारिक जानकारी देना था। प्राध्यापक डा. बबीता खोसला व डा. सुनील कुमार की अगुवाई में विद्यार्थियों ने इस शैक्षणिक विजिट में हरियाणा अंतरिक्ष अनुप्रयोग केन्द्र का दौरा किया।
हरियाणा अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. रितेश कुमार ने विद्यार्थियों के इस दल का स्वागत किया और उन्हें हरियाणा अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र प्रयोग की जाने वाली रिमोट सेंसिंग तकनीकों से अवगत करवाया, जिसमें समकालीन पर्यावरणीय मुद्दों को संबोधित करने में केंद्र की भूमिका पर जोर दिया गया। हरियाणा अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र की विभिन्न शोध परियोजनाओं, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और इंटर्नशिप के अवसरों बारे भी विद्यार्थियों को जानकारी दी गई और उन्हें इस क्षेत्र में कौशल विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस यात्रा का मुख्य आकर्षण उपग्रह मॉडलों का प्रदर्शन था, जिसमें प्रमुख उपग्रह वाहक और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा विकसित उपग्रह शामिल थे, जिससे विद्यार्थियों को उपग्रह प्रौद्योगिकी में प्रगति को देखने का अवसर मिला।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल