(अपडेट) बांग्लादेश में हिंदू अत्याचारों के खिलाफ हरिद्वार में गूंजे विरोध के स्वर, एकजुटता का संदेश
- Admin Admin
- Dec 10, 2024
हरिद्वार, 10 दिसंबर (हि.स.)। बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों और मानवाधिकारों के उल्लंघन के विरोध में मंगलवार काे हजारों की भीड़ ने तीर्थनगरी में जोरदार प्रदर्शन कर अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग की।
मानवाधिकार मंच व अन्य हिन्दू संगठनों की अगुवाई में निकाले गए विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। ऋषिकुल मैदान से आरम्भ हुआ विरोध प्रदर्शन का काफिला मुख्य मार्ग से होते हुए हरकी पैड़ी पहुंचकर सम्पन्न हुआ।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति और यूएनओ को ज्ञापन भेजकर बांग्लादेश में हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की मांग की। प्रदर्शन में लोगों ने बांग्लादेश में हिंदू, बौद्ध और ईसाई समुदायों के खिलाफ हो रहे हमलों, जबरन धर्मांतरण, सांस्कृतिक धरोहरों के विनाश और धार्मिक स्थलों पर बढ़ती हिंसा पर गहरी चिंता जताई। ज्ञापन में कहा गया कि कट्टरपंथियों द्वारा महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा, अपहरण और शिक्षा से वंचित करने जैसी घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। यह न केवल बांग्लादेश के संवैधानिक अधिकारों बल्कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानूनों का भी उल्लंघन है।
प्रदर्शन के दौरान लोग नारे लगाते हुए चले। प्रदर्शन में जहां राजनैतिक दलों के लोगों ने शिकरत की वहीं सामाजिक संगठन व संत समाज ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की मांग की।
हिन्दुस्थान समाचार