पेयजल समस्या को लेकर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन

हल्द्वानी, 15 अप्रैल (हि.स.)। हल्द्वानी के राजपुरा वार्ड संख्या 13 स्थित बकरा मार्केट में दूषित पानी आने के चलते क्षेत्र के लोगों को समस्या हो रही है। ऐसे में राजपुरा के रहने वाले जनप्रतिनिधि एवं पूर्व मेयर प्रत्याशी मनोज कुमार मन्नू ने आज जल संस्थान के अधिशासी अभियंता से इस संबंध में मुलाकात करते हुए उन्हें एक ज्ञापन दिया। मनोज कुमार ने कहा राजपुरा वार्ड संख्या 13 बकरा मार्केट में पीने का पानी काफी दूषित आ रहा है जो पीने योग्य नहीं है। ऐसे में उन्होंने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता से मुलाकात करते हुए पेयजल व्यवस्था को ठीक करने का आग्रह किया है, ताकि लोगों की समस्या का समाधान हो सके।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता

   

सम्बंधित खबर