हिसार : गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में तिरंगा रैली का आयोजन
- Admin Admin
- May 10, 2025

हिसार, 10 मई (हि.स.)। गुरु गोरखनाथ जी राजकीय महाविद्यालय में शहीदों को श्रद्धांजलि
अर्पित करने और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत देश के वीर सैनिकों को सम्मान देने के उद्देश्य से एक भव्य तिरंगा
रैली का आयोजन किया गया। यह आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विवेक कुमार सैनी के
निर्देशन में आयोजित की गई।
महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रो. मनोज कुमार ने शनिवार काे बताया कि इस अवसर पर एनएसएस
स्वयंसेवकों, एनसीसी कैडेट्स, महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं और स्टाफ ने पूरे जोश
और उमंग के साथ भाग लिया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कुमारी सरोज ने विद्यार्थियों
को राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत करते हुए भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
इस रैली में महाविद्यालय
के सम्मानित संकाय सदस्यों में डॉ. वंदना गोयल, नागेंद्र सिंह तोमर, श्रीमती सुमन रानी,
डॉ. रामचंद्र, डॉ. चंद्रकांत, डॉ. जीत बाला, डॉ. ज्योति सहित अनेक शिक्षकों की गरिमामयी
उपस्थिति रही। पूरे महाविद्यालय प्रांगण में ‘भारत माता की जय’, ‘शहीद जवान अमर रहें’, ‘इंकलाब जिंदाबाद’ और ‘वंदे मातरम’ जैसे राष्ट्रभक्ति
से भरे नारों की गूंज सुनाई दी। यह आयोजन विद्यार्थियों के दिलों में देश के प्रति
प्रेम, सम्मान और कर्तव्यबोध की भावना को और अधिक दृढ़ करने वाला सिद्ध हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर