वोटर अधिकार यात्रा को लेकर राजद ने की बैठक

भागलपुर, 18 अगस्त (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी सहित महागठबंधन के सभी नेताओं का 22 अगस्त को भागलपुर और नवगछिया आगमन को लेकर बिहपुर प्रखंड क्षेत्र के हरियो में सोमवार को राजद नेता गौतम कुमार प्रीतम की अध्यक्षता में एक बैठक हुई।

इस अवसर पर राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा भाजपा-एनडीए के इशारे पर चुनाव आयोग बिहार के गरीबों, दलितों, अतिपिछड़ों, अल्पसंख्यकों और कमजोर वर्ग के लोगों का वोट का अधिकार छीनने पर तुले हुए हैं। बिहार लोकतंत्र की जननी है, किसी भी कीमत पर चुनाव आयोग और भाजपा का लोकतंत्र और संविधान विरोधी रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

लोकतंत्र और संविधान विरोधी केंद्र और राज्य सरकार के विरुद्ध आम आवाम को जाति धर्म से ऊपर उठकर गोलबंद होने की जरूरत है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा को लेकर हर वर्ग के लोगों में भारी उत्साह है। वोटर अधिकार यात्रा ऐतिहासिक होगा। इस अवसर पर लोगों से भारी संख्या में यात्रा में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।

राजद के वरिष्ठ नेता गौतम कुमार प्रीतम ने कहा कि नीतीश सरकार में गरीबों पर अत्याचार बढ़ा है, भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर है। इस लिए जनविरोधी नीतीश सरकार को हटाकर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनाने की जरूरत है। इस मौके पर दर्जनों राजद नेता मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर