राभा हाजोंग स्वायत्त शासित परिषद चुनाव के लिए मतदान शुरू

गुवाहाटी, 02 अप्रैल (हि.स.)। असम में राभा हासोंग स्वायत्त शासित परिषद (आरएचएसी) चुनाव के लिए बुधवार को मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। सुबह 7 बजे से मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें दिखने लगीं। राज्य के 33 निर्वाचन क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं।

चुनाव में कई राजनीतिक दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। वहीं, तीन निर्वाचन क्षेत्रों में पहले ही तीन उम्मीदवार निर्विरोध विजयी घोषित हो चुके हैं, जिससे इन सीटों पर मतदान नहीं हो रहा है।

राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक, मतदान प्रक्रिया पूरे दिन चलेगी और शाम तक मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना की प्रक्रिया तय समयानुसार शुरू होगी। स्थानीय प्रशासन ने मतदाताओं से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।

ज्ञात हो कि राभा हासोंग स्वायत्त शासित परिषद की कुल 40 सीटों में से चार सीटें मनोनित की जाती हैं। जबकि, 36 सीटों के लिए चुनाव होता है। इस बीच तीन एनडीए समर्थित उम्मीदवार निर्विरोध जीत दर्ज कर चुके हैं। मतों की गिनती आगामी 4 अप्रैल को होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर