नई दिल्ली, 3 फ़रवरी (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतदान के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी उत्पन्न न होने पाए इसके लिए सभी इलाकों में पुलिस का कड़ा सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है। इस काम के लिए गृह मंत्रालय की तरफ से 220 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स के अलावा करीब 19 हजार होमगार्ड जवान भी दिल्ली पुलिस को मुहैया कराए गए हैं।
हर स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस के 42000 जवानों के साथ यह सभी सुरक्षाकर्मी मतदान केंद्रों पर तैनात रहेंगे।
पुलिस के अनुसार दिल्ली में इस समय 13766 बूथ हैं। इनमें 3139 बूथ को संवेदनशील घोषित किया गया है। सभी संवेदनशील बूथ पर दिल्ली पुलिस के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स लगाई जाएगी। वहां पर ड्रोन की भी व्यवस्था की गई है।
इसके अलावा एआई आधारित फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम (एफआरएस) तकनीक व ड्रोन की मदद से हर स्थिति पर नजर रखी जाएगी। इसके अलावा दिल्ली में प्रवेश करने वाली सभी सीमाओं पर भी पुलिस की कड़ी नजर है। दूसरे राज्यों से कैश व शराब लेकर कोई वाहन प्रवेश नहीं कर पाएगा। मतदान वाले दिन सीमाओं पर विशेष नजर रखी जाएगी जिससे पड़ोसी राज्यों से आकर लोग चुनाव को प्रभावित करने दिल्ली न आ पाएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी