विभिन्न गंतव्यों के लिए और 4 जोड़ी होली एवं ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें चलाएगी पश्चिम रेलवे
- Admin Admin
- Mar 05, 2025

मुंबई, 5 मार्च, (हि. स.)। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा होली एवं ग्रीष्मकाल के दौरान उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विभिन्न गंतव्यों के लिए विशेष किराये पर और 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री विनीत अभिषेक द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।
ट्रेन संख्या 09075/09076 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (32 फेरे): ट्रेन संख्या 09075 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक बुधवार को मुंबई सेंट्रल से 11.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.30 बजे काठगोदाम पहुंचेगी। यह ट्रेन 12 मार्च से 25 जून, 2025 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09076 काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को काठगोदाम से 17.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.55 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 13 मार्च से 26 जून 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, उधना, वडोदरा, रतलाम, डकनिया तलाव, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर, मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज, बदांयू, बरेली जं., बरेली सिटी, इज्जतनगर, बहेरी, किच्छा, लालकुआ और हलद्वानी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 09185/09186 मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (34 फेरे): ट्रेन संख्या 09185 मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक रविवार को मुंबई सेंट्रल से 11.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15.35 बजे कानपुर अनवरगंज पहुंचेगी। यह ट्रेन 9 मार्च से 29 जून, 2025 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09186 कानपुर अनवरगंज-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक सोमवार को कानपुर अनवरगंज से 18.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.55 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 10 मार्च से 30 जून, 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, उधना, वडोदरा, रतलाम, डकनिया तलाव, गंगापुर सिटी, भरतपुर, मथुरा जंक्शन, मथुरा कैंट, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज और बिल्हौर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 09059/09060 उधना- खुर्दा रोड साप्ताहिक स्पेशल (16 फेरे): ट्रेन संख्या 09059 उधना-खुर्दा रोड स्पेशल प्रत्येक बुधवार को उधना से 12.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22.30 बजे खुर्दा रोड पहुंचेगी। यह ट्रेन 12 मार्च से 30 अप्रैल, 2025 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09060 खुर्दा रोड-उधना स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को खुर्दा रोड से 02.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.30 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन 14 मार्च से 2 मई 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नंदुरबार, धरनगांव, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, तुमसर रोड, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, महासमुंद, खरियार रोड, कांटाबांजी, टिटलागढ़, केसिंगा, मुनिगुड़ा, रायगड़ा, पार्वतीपुरम, बोब्बिली, विजयनगरम, श्रीकाकुलम रोड, पलासा, ब्रह्मपुर और बालूगांव स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 09101/09102 वडोदरा- हरिद्वार साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (8 फेरे): ट्रेन संख्या 09101 वडोदरा-हरिद्वार सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक शनिवार को वडोदरा से 16.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.30 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। यह ट्रेन 8 से 29 मार्च, 2025 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09102 हरिद्वार-वडोदरा सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक रविवार को हरिद्वार से 17.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.00 बजे वडोदरा पहुंचेगी। यह ट्रेन 9 से 30 मार्च, 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में गोधरा, दाहोद, रतलाम, डकनिया तलाव, गंगापुर सिटी, मथुरा, हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, टपरी और रुड़की स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 09075, 09185, 09059 एवं 09101 की बुकिंग 06 मार्च, 2025 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ये ट्रेनें विशेष किराये पर स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेंगी। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार