रेवाड़ीः युवाओं को नैतिकता और संस्कारों से जोड़ना समय की मांग: लक्ष्मण यादव
- Admin Admin
- Nov 07, 2024
रेवाड़ी, 7 नवंबर (हि.स.)। रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा है कि आज के युवा को वर्तमान समय के अनुरूप ढालना होगा क्योंकि आज आईटी तथा एआई का क्षेत्र व्यापक होता जा रहा है। इसके साथ ही हमें युवाओं को नैतिकता और संस्कार से भी जोड़ना होगा ताकि वे अच्छे नागरिक बनकर राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान दे सके।
गुरूवार को भारत स्काउट एवं गाइडस के पदाधिकारियों के साथ मुलाकात करते हुए उन्होंने यह बात कही। विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि आज के युवा को सक्रिय रूप से भागीदारी करने के लिए भारत स्काउटस एवं गाइडस को नए रूप में काम करना होगा। इस अवसर पर उन्हें अवगत करवाया गया कि अपनी स्थापना के बाद से देश भर में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, युवाओं के बीच अनुशासन, देशभक्ति सामुदायिक सेवा और नेतृत्त्व की भावना विकसित करने तथा युवा विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
जैसे-जैसे हम विकसित भारत की और बढ़ रहे हैं, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राष्ट्र के विकास में योगदान देने और हमारे प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। पदाधिकारियों ने बताया कि हीरक जयंती वर्ष के आयोजन के दौरान मोटरसाइकिल रैली और स्मास्क टिकटों और सिक्कों के जारी करने सहित 75 विशेष कार्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं। कार्यक्रमों में पौध रोपण, स्क्तदान शिविर, जलवायु परिवर्तन पर कार्यशालाएँ, सम्मेलन, सांस्कृतिक प्रदर्शन और युवा संसद भी शामिल हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला