वक्फ संशोधन विधेयक पेश होने पर मुरादाबाद में अलर्ट, गश्त जारी
- Admin Admin
- Apr 02, 2025

मुरादाबाद, 02 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा में बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक पेश होने पर जनपद में अलर्ट के मद्देनजर शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह व पुलिस अधीक्षक देहात कुंवर आकाश सिंह के नेतृत्व में सभी थाना क्षेत्र में गश्त जारी है।
उप्र के पुलिस महानिदेशक ने कहा कि संसद में वक्फ बिल के विरोध को देखते हुए सभी जिलों में शांति- व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया है। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, अलीगढ़, आगरा, मुजफ्फरनगर, कानपुर, लखनऊ, बहराइच, वाराणसी, आजमगढ़ जैसे जनपदों में हाई अलर्ट है। बुधवार को मुरादाबाद के सभी थाना क्षेत्रों में क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में गश्त जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल