कन्नौज डकैती मामले में वांछित 50 हजार का इनामी गिरफ्तार 

कन्नौज, 23 नवम्बर (हि.स.)। जनपद के ठठिया थाना में दर्ज एक डकैती की घटना में वांछित पचास हजार रुपये के इनामी बदमाश को यूपी एसटीएफ की टीम ने शनिवार को गिरफ्तार किया है।अग्रिम कार्रवाई संबंधित थाना पुलिस की ओर से की जा रही है।

निरीक्षक घनश्याम यादव ने बताया कि बीती चार सितम्बर को ग्राम फतुआपुर निवासी संतोष कुमार के घर पर डकैती की घटना हुई थी। इस संबंध में ठठिया थाना में एक मुकदमा भी दर्ज हुआ था। पुलिस ने डकैती के खुलासे के लिए एसटीएफ से मदद ली। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीमें कन्नौज, कानपुर, सीतापुर और औरैया में भ्रमणशील थी। इसी दौरान सूचना मिली कि डकैती की घटना में शामिल कुख्यात अपराधी रवि उर्फ प्रदीप मंडी गेट अंडर पास पर किसी से मिलने आ रहा है। सूचना के बाद एसटीएफ की टीम ने इलाके में घेराबंदी कर अपराधी को दबोच लिया। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है।

पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकारा कि उसका एक गिरोह है, जो पिछले कई साल से चोरी, लूट, डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देता है। घटनाओं से प्राप्त पैसे आपस में बांट लेते हैं। उन्होंने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर गृह स्वामी संतोष कुमार और उनकी पत्नी को मारपीट करके अलमारी में रखे पैसे, जेवर ले लिया गया था। इस घटना में शामिल अन्य दो सदस्यों को पूर्व में ही पुलिस ने गिरफ्तार कर डकैती का माल बरामद कर लिया था। अग्रिम कार्रवाई के लिए अभियुक्त संतोष को संबंधित थाना पुलिस के सुपुर्द किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

   

सम्बंधित खबर