मीरजापुर, 2 फ़रवरी (हि.स.)। मड़िहान पुलिस ने चोरी के अभियोग से संबंधित 15 हजार का इनामिया वांछित अभियुक्त राजा उर्फ रिंकू धरिकार को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी थाना मड़िहान पुलिस को बड़ी सफलता दिलाई, जो अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के नेतृत्व में की गई।
गौरतलब है कि 3 सितंबर 2024 को वादी हरेराम शुक्ला द्वारा मड़िहान रेंज वन विभाग के कार्यालय का ताला तोड़कर 24 बैटरियां चोरी करने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसके बाद थाना मड़िहान पर मुअसं.-171/2024 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना की गई। पुलिस ने 5 सितंबर 2024 को दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी की बैटरियां बरामद की थीं।
इस मामले में फरार चल रहे अभियुक्त राजा उर्फ रिंकू की तलाश जारी थी। रविवार को थाना मड़िहान पुलिस को सूचना मिली कि अभियुक्त रैकरा गांव में छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर और एक जिन्दा कारतूस भी बरामद हुआ।
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के खिलाफ नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की गई और उसे जेल भेजा गया।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा