वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पारित होना लोकतंत्र की एक बड़ी जीत है : सतपाल महाराज
- Admin Admin
- Apr 04, 2025

देहरादून, 4 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 के पारित होने पर उत्तराखंड के धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू को इसके लिए बधाई दी।
सतपाल महाराज ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पारित होना भारतीय लोकतंत्र की एक बड़ी जीत है। सरकार ने मुसलमानों के हित में एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि बिल के पारित होने से सरकार मुसलमानों, खासकर वंचित मुसलमानों, महिलाओं और बच्चों के विकास के लिए योजनाएं पेश करेगी। महाराज ने कहा कि वक्फ बोर्ड कुछ लोगों की निजी जागीर बनकर रह गया था। वक्फ बोर्ड में जो लोग भी काबिज होते थे, वह भू-माफियाओं से मिलकर करोड़ों की जमीनों को बेच दिया करते थे। वक्फ के नियम के अनुसार काम नहीं होता था। इस बिल के पास होने से यह एक बार फिर प्रमाणित हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार समाज के हर वर्ग का ध्यान रखती है।
उन्होंने कहा कि बिल वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में निश्चित रूप से पारदर्शिता और जिम्मेदारी बढ़ाएगा, जिससे वक्फ संपत्तियों का बेहतर उपयोग किया जा सकेगा और उनका दुरुपयोग रोका जा सकेगा। विपक्ष पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वह समाज में भ्रम फैला रहे हैं और मुसलमानों को डराकर उनको वोट बैंक बनाने की कोशिश कर रहे हैं। मोदी सरकार का एक ही मूलमंत्र है। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास।
-----
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal