सोनीपत: वक्फ संशोधन बिल मुस्लिम महिलाओं और गरीब मुसलमानों के अधिकारों को देगा मजबूती

सोनीपत, 4 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा के सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत और पर्यटन

मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने वक्फ संशोधन बिल को राज्यसभा में पारित होने पर इसे एक

ऐतिहासिक कदम बताया और सभी सांसदों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस संशोधन

से गरीब मुसलमानों और मुस्लिम महिलाओं को बड़ा लाभ मिलेगा।

डॉ. शर्मा ने कहा कि इस बिल में मुस्लिम महिलाओं को विरासत

में अधिकार देने का प्रावधान किया गया है ताकि वे संपत्ति से वंचित न रह जाएं।

उन्होंने

कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री

किरेन रिजिजू ने बड़ी सोच और पारदर्शिता के उद्देश्य से यह बिल लाया है। मंत्री ने

स्पष्ट किया कि पहले वक्फ बोर्ड की संपत्ति का लाभ कुछ सीमित लोग ही उठाते थे, लेकिन

अब इस संशोधन के बाद भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी और समाज के गरीब वर्ग को इसका सीधा लाभ

मिलेगा। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो दल वक्फ बोर्ड

में भ्रष्टाचार की बात करते हैं, वही संसद में इस संशोधन का विरोध कर रहे हैं। अब मुस्लिम

समाज को यह समझना होगा कि विपक्ष कैसी राजनीति कर रहा है।

डॉ. शर्मा ने यह भी बताया कि इस बिल के माध्यम से वक्फ संपत्तियों

के प्रबंधन में तकनीक का उपयोग बढ़ेगा, जिससे कामकाज में पारदर्शिता आएगी। साथ ही मुस्लिम

महिलाओं को वक्फ बोर्ड में प्रतिनिधित्व और अधिकार मिल सकेंगे, जो एक सशक्तिकरण की

दिशा में बड़ा कदम है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर