स्वच्छता सर्वेक्षण नजदीक, निगम अधिकारी उतरे फील्ड में

जयपुर, 17 फ़रवरी (हि.स.)। नगर निगम हेरिटेज आयुक्त अरुण हसीजा के निर्देश पर सोमवार को हेरिटेज के वार्ड प्रभारियों ने सभी वार्डो में औचक निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था जांची। इस दौरान वार्ड प्रभारियों ने डोर टू डोर कचरा संग्रहण गाड़ी का निरीक्षण भी किया और आमजन से सफाई व्यवस्था को लेकर समस्याओं को जाना। इस दौरान अधिकतर वार्डो में स्थानीय लोगों हेरिटेज निगम की सफाई व्यवस्था को पहले से बेहतर बताया, साथ डोर टू डोर हूपर के समय पर आने की पुष्टि की। हालांकि कुछ जगहों पर हूपर के साथ हेल्पर नहीं होने की समस्या भी लोगों के बताई। इस पर हेरिटेज निगम आयुक्त अरुण हसीजा ने हूपर से संबंधित अधिकारी ने हेल्पर लगा कर समाधान करने के निर्देश भी दिए।

आयुक्त अरुण हसीजा ने बताया कि सभी वार्ड प्रभारी को अपने अपने घर में लगातार निरीक्षण करने के निर्देश दिए है, साथ ही आमजन से संवाद करने के निर्देश दिए हैं। जिससे कि लोगों की समस्या हल हो सकें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर