वेयरहाउस की दीवार गिरी, चार महिलाएं मलबे में दबी, दो की मौत

गाजियाबाद, 18 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक वेयरहाउस की दीवार गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई। हादसे में दो अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें दिल्ली के जीटीबी अस्पताल मे उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब महिलाएं वेयरहाउस के बगल वाले खाली प्लॉट में सफाई का काम कर रही थीं।

साहिबाबाद थाने की सीमा पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित गोपीनाथ कम्पाउंड में रिद्धि एंटरप्राइजेज के नाम से एक वेयरहाउस नुमा भवन है, जिसमें लोहे के पाइपों से शटरिंग का सामान व अन्य कार्य किए जाते हैं। वेयरहाउस के ठीक बगल में एक खाली प्लॉट है। इस प्लॉट में निर्माण कार्य के लिए मालिक ने प्लॉट और पुरानी ईंटों की सफाई का ठेका दिया था।

मंगलवार दोपहर करीब दो बजे शहीदनगर में रहने वाली 50 वर्षीय जमीला पत्नी रहीसुद्दीन, जमीला की चचेरी बहू 45 वर्षीय इशरत पत्नी निजाम व 48 वर्षीय सज्जो पत्नी शफीक और जमीला की भांजी 45 वर्षीय सलमा यहां पर काम करने के बाद दोपहर का खाना खा रही थीं। यहां पांच युवक भी काम कर रहे थे, जो खाने के बाद प्लॉट से बाहर चले गए थे। दोपहर 2 बजे के करीब वेयरहाउस की दीवार प्लॉट में गिर गई। चारों महिलाएं उसके मलबे में दब गईं, जिन्हें मजदूरों ने निकाला और पुलिस को सूचना दी।

घायलों को जनपद के एमएमजी अस्पताल ले जाया गया, जहां जमीला और इशरत को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सज्जो और सलमा की हालत भी गंभीर है। इन्हें जीटीबी अस्पताल मे उपचार के लिए रेफर किया गया है। हादसे के बाद मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे और वेयरहाउस संचालक और इसमें काम करने वाले मजदूरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।

एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। शिकायत लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी

   

सम्बंधित खबर