सोम और मंगलवार को कोलकाता में बाधित होगी जलापूर्ति

कोलकाता, 15 दिसंबर (हि. स.)। टाला पंपिंग स्टेशन पर मरम्मत कार्य की वजह से 16 दिसंबर की सुबह नौ बजे से 17 दिसंबर की सुबह छह बजे तक कोलकाता और आसपास के कुछ इलाकों में जलापूर्ति बाधित रहेगी।

कोलकाता नगर निगम सूत्रों के अनुसार, सोमवार सुबह नौ बजे से पानी की सप्लाई आंशिक रूप से बंद रहेगा। साल्ट लेक और दक्षिण दमदम नगरपालिका क्षेत्रों के कुछ इलाके भी इससे प्रभावित रहेंगे। कोलकाता नगर निगम से जारी अधिसूचना के अनुसार, टाला पंपिंग स्टेशन पर कुछ नये उपकरण लगाये जायेंगे और मरम्मत का काम चलेगा। उस टैंक में कुछ रिसाव देखा गया जिसकी मरम्मत कराई जाएगी। मंगलवार सुबह से जलापूर्ति सामान्य हो जायेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गंगा

   

सम्बंधित खबर