मुख्य विकास अधिकारी ने की वेबसाइट एमेनिटीज परियोजना की समीक्षा

हरिद्वार, 23 नवंबर (हि.स.)। जनपद की मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने वे साइड एमेनिटीज परियोजना को तीव्र गति से लागू करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। उक्त परियोजना को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि परियोजना से पहले भूमि ट्रांसफर प्रक्रिया को पूर्ण किया जाए। बैठक में परियोजना निदेशक (डीआरडीए) तथा परियोजना प्रबंधक ग्रामोत्थान सेवा (डीपीएम)भी सम्मिलित हुए।।

मुख्य विकास अधिकारी ने उक्त अधिकारियों को संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। सीडीओ ने सभी प्रक्रियाएं समयबद्ध तरीके से और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरी करने की भी हिदायत दी। शनिवार को हरिद्वार में वे साइड अमैनिटीज के प्रस्ताव पर सीडीओ ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक का उद्देश्य वे साइड अमैनिटीज की स्थापना से संबंधित प्रस्तावों की समीक्षा करना और परियोजना को शीघ्रता से क्रियान्वित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करना था। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने वे साइड अमैनिटीज के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय समुदाय विशेष रूप से महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने के संभावनाओं पर चर्चा की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर