विधानसभा में जर्जर सड़कों का मुद्दा उठा, स्पीकर ने शिकायत के लिए ड्रॉप बॉक्स लगाने का दिया निर्देश
- Admin Admin
- Jun 11, 2025

कोलकाता, 11 जून (हि. स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान जर्जर सड़कों का मुद्दा जोर-शोर से उठाया गया। राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए कई विधायकों ने अपने इलाकों में सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर चिंता जताई और लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए।
बुधवार को सदन की कार्यवाही के दौरान जब एक विधायक ने सड़क समस्या पर बात करनी चाही, तो कई अन्य विधायक भी हाथ उठाकर अपनी-अपनी शिकायतें सामने लाए। इस पर विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने गंभीरता दिखाते हुए कहा कि इतने लोग सड़क की स्थिति पर बोलना चाहते हैं, इससे साफ है कि हालात वाकई खराब हैं, खासकर बरसात के दिनों में। इसके बाद स्पीकर ने लोक निर्माण मंत्री को विधानसभा में ड्रॉप बॉक्स लगाने का निर्देश दिया, ताकि विधायक अपने क्षेत्रों से संबंधित सड़क समस्याओं की शिकायतें उसमें दर्ज करा सकें।
लोक निर्माण मंत्री पुलक राय ने स्पीकर को भरोसा दिलाया कि ड्रॉप बॉक्स की व्यवस्था की जाएगी और उसमें डाली गई शिकायतों पर समय रहते कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि दक्षिण बंगाल में अभी मानसून ने पूरी तरह दस्तक नहीं दी है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से हो रही अनियमित बारिश ने पहले ही कई सड़कों की हालत बिगाड़ दी है। कई इलाकों में मामूली बारिश के बाद भी जलजमाव की स्थिति बन रही है, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर