बंगाल पुलिस एनकाउंटर में मौत का मामला हाई कोर्ट पहुंचा, पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल
- Admin Admin
- Jan 20, 2025
कोलकाता, 20 जनवरी (हि. स.)। उत्तर दिनाजपुर के गोयालपोखर में हुई एनकाउंटर में एक आरोपित की मौत का मामला अब कोलकाता हाई कोर्ट तक पहुंच गया है। इस घटना पर मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम और न्यायमूर्ति हिरण्मय भट्टाचार्य की डिवीजन बेंच का ध्यान आकर्षित किया गया। वकील तापस भंज ने राष्ट्रीय पुलिस आयोग के दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए अदालत से हस्तक्षेप की मांग की।
तर्क दिया गया कि अगर पुलिस हिरासत में आरोपित सुरक्षित नहीं है, तो न्यायालय को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। मुख्य न्यायाधीश ने इस मामले पर याचिका दायर करने की अनुमति दी और कहा कि अतिरिक्त शपथ पत्र के साथ संबंधित बेंच में याचिका लगाई जा सकती है। इस सप्ताह मामले की सुनवाई की संभावना है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि मामला मुख्य न्यायाधीश की डिवीजन बेंच में सुना जाएगा या किसी अन्य बेंच में।
--------
क्या है मामला ?
15 जनवरी को इस्लामपुर अदालत में आरोपित सज्जाक आलम को पेश किया गया था। सुनवाई के बाद उसे जेल ले जाया जा रहा था। आरोप है कि गोयालपोखर के पास पांजीपाड़ा में स्थित एक काली मंदिर के पास उसने शौच का बहाना किया। जैसे ही उसे प्रिजन वैन से उतारा गया, उसने दो पुलिसकर्मियों पर अंधाधुंध गोली चला दी और एक बाइक पर फरार हो गया।
रायगंज पुलिस अधीक्षक ने सज्जाक आलम पर दो लाख रुपये का इनाम रखा था। बाद में गत शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने कहा कि अगर हमें कोई एक गोली मारेगा, तो हम उसे चार मारेंगे। इस प्रतिक्रिया के अगले ही दिन गत शनिवार को भारत बांग्लादेश सीमा के पास पुलिस ने एक एनकाउंटर में उसे मार गिराया था।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर