हमें भारतीय सेना के शौर्य पर है गर्व : विहिप

रांची,07 मई (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद झारखंड-बिहार के सहमंत्री डॉ बिरेन्द्र साहु ने बुधवार को कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना के जरिये नौ आतंकवादी ठिकानों पर हमलाकर उसका नामोनिशान मिटा दिया गया। यह भारतीय सेना का श्रेष्ठ शौर्य प्रदर्शन और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दृढ़ इच्छा शक्ति का परिणाम है।

उन्होंने कहा कि हमें अपनी सेना के शौर्य पर गर्व है। हमारी सेना ने हिंदू बहनों के सुहाग उजाड़ने वाले आतंकियों को मारकर न सिर्फ उन बहनों का मान रखा है, बल्कि हमले में जान गंवाने वालों को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। पाकिस्तान की ओर से प्रायोजित आतंक के अकाओं को अब यह पता चल गया कि 24 मिसाइलों के जरिये आक्रमण हो जाता है और उन्हें पता भी न चलता, यह सिर्फ और सिर्फ भारतीय सेना का शौर्य ही कर सकता है।

डॉ साहू ने कहा यह आतंकवाद और आतंकियों के खिलाफ हमला है। पाकिस्तान के किसी भी नापाक इरादा को चूर-चूर करने के लिए देशवासियों को भी चौकन्न और एकजुट रहना होगा। हमे अपने देश की सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

   

सम्बंधित खबर