कानून-व्यवस्था को करेंगे और मजबूत, अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस पूरी निष्ठा से कार्य करेगी: डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा
- Admin Admin
- Jun 11, 2025

जयपुर, 11 जून (हि.स.)। राजस्थान पुलिस मुखिया के पद पर बुधवार को एसीबी डीजी डॉ. रवि प्रकाश ने कार्यवाहक के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इसे लेकर उन्हें पुलिस मुख्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद डीजीपी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने तथा अपराध नियंत्रण के लिए राजस्थान पुलिस पूरी निष्ठा से कार्य करती रहेगी। उन्होंने राज्य की जनता को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यवाहक डीजीपी रवि प्रकाश ने कहा कि उनके पास डीजीपी का चार्ज लिया है और उनका रिटायरमेंट तीस जून को होने वाला है। इन उन्नीस दिनों में जो संभव हो सकेगा वो काम करेंगे। राजस्थान पुलिस की स्थिति बहुत अच्छी चल रही है। क्राइम और लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति प्रदेश में अच्छी है। यह स्थिति कायम रहे यही उनका प्रयास रहेगा। राजस्थान पुलिस के हर अधिकारी और कार्मिकों को अपराधियों में डर और आमजन में विश्वास के स्लोगन को हमेशा याद रखना चाहिए।
नव नियुक्त पुलिस महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा कहा कि उन्हे कम समय के लिए ही सही यह जिम्मेदार दी। इसके लिए वह सरकार के आभारी है। उनका जन्म दिन 13 जून को है सरकार ने उन्हें जन्मदिन से पहले यह तोहफा दिया। वह अपने साथियों के साथ एक छोटी बैठक लेकर प्रदेशभर की जानकारी लेगे। बहुत की चीजें है,जो डीजीपी को पता होनी चाहिए।
गौरतलब है कि राजस्थान के डीजीपी उत्कल रंजन (यूआर) साहू को राजस्थान लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने इसका आदेश जारी कर दिया था। साहू की जगह डीजी एसीबी रवि प्रकाश मेहरड़ा को डीजीपी का अतिरिक्त चार्ज दे दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश