दक्षिण बंगाल में तापमान गिरा, उत्तर में बारिश के आसार
- Admin Admin
- Mar 04, 2025

कोलकाता, 4 मार्च (हि.स.) ।
फाल्गुन के महीने में पश्चिम बंगाल का मौसम लोगों को हैरान कर रहा है। जहां दिन में धूप गर्मी का अहसास करा रही है, वहीं शाम का मौसम खुशनुमा बना हुआ है। अलीपुर मौसम विभाग ने पहले ही जानकारी दी थी कि इस सप्ताह तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। पूर्वानुमान के मुताबिक दक्षिण बंगाल में दिन और रात के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। अगले दो दिनों में तापमान में और दो से तीन डिग्री की कमी आ सकती है। हालांकि सप्ताह के अंत में तापमान के फिर से बढ़ने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल दक्षिण बंगाल में बारिश की कोई संभावना नहीं है। आसमान साफ रहेगा और मौसम सुहावना बना रहेगा। कोलकाता में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मंगलवार को कोलकाता का न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सोमवार को अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 32 से 89 प्रतिशत के बीच बना हुआ है, जिससे हल्की चिपचिपाहट महसूस हो सकती है।
उत्तर बंगाल के पहाड़ी इलाकों में इस सप्ताह बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार और बुधवार को दार्जिलिंग और कालिम्पोंग में हल्की बारिश और गरज के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। सप्ताहांत यानी शुक्रवार, शनिवार और रविवार को इन इलाकों में बारिश तेज हो सकती है। दार्जिलिंग और कालिम्पोंग के साथ-साथ अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी जिलों में भी हल्की बारिश का पूर्वानुमान है।
हालांकि बारिश के बावजूद उत्तर बंगाल में तापमान में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है। अगले चार से पांच दिनों तक तापमान लगभग स्थिर रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर