सारण जिले में पहली बार 23 नवंबर को होगा महिला एथलेटिक्स लीग अस्मिता आयोजन

सारण, 16 नवंबर (हि.स.)। महिला एथलीटों को अधिक अवसर और पहचान दिलाने के उद्देश्य से प्रथम अस्मिता खेलो इंडिया महिला एथलेटिक्स लीग का आयोजन 23 नवंबर 2025 को जय प्रकाश यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में किया जाएगा।

बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन व सारण जिला के अध्यक्ष सलीम परवेज ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन दक्षिण एशियाई एथलेटिक्स फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. ललित भनोट, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया तथा केंद्रीय खेल एवं युवा मंत्रालय के सहयोग से खेलो इंडिया के तहत पूरे देश में हो रहा है।

इस लीग का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की खेलों में भागीदारी बढ़ाना और कम उम्र में प्रतिभाओं को पहचान देना है. यह लीग प्रतिभाशाली बेटियों को एक मंच प्रदान करेगी, जिससे वे भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।

सारण में यह लीग पहली बार आयोजित की जा रही है, जिसे जिले के लिए गौरव की बात बताया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में अंडर-14 जिनका जन्म 21 दिसंबर 2011 से 20 दिसंबर 2013 तक और अंडर-16 जिनका जन्म 21 दिसंबर 2009 से 20 दिसंबर 2011 के बीच होना चाहिए।

इसके साथ ही सारण जिले का निवासी भी होना अनिवार्य है तभी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते, सारण जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव गजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में ट्रायथलॉन और किड्स जैवेलिन जैसे इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में आधार कार्ड और पिछली कक्षा की मार्कशीट लाना अनिवार्य होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

   

सम्बंधित खबर