बीकानेर, भरतपुर और जयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर बारिश-ओलावृष्टि संभव

जयपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश में सक्रिय हुए नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव देखने को मिला है। कई क्षेत्रों में बादल छाने लगे हैं, और देर रात कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। शनिवार को बीकानेर, जयपुर, और भरतपुर संभाग में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है।

बाड़मेर के सीमावर्ती इलाकों में शुक्रवार शाम काले घने बादल छा गए। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा। 11 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के असर से मावठ होने की संभावना है। अगले 24 घंटों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। शुक्रवार रात को जोधपुर, बीकानेर और शेखावाटी क्षेत्र में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है। माउंट आबू की रात 2 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे सर्द रही। करौली में 3.3, फतेहपुर में 3.4, संगरिया में 4.2, और दौसा में 4.3 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। बाड़मेर का दिन का तापमान 28.6 डिग्री और बीकानेर की रात का तापमान 11.9 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा। जयपुर का अधिकतम तापमान 22.6 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर में मध्यम गति की हवाओं के चलते दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जबकि रात का तापमान बढ़ा। जयपुर में दिन के तापमान में 0.6 डिग्री की गिरावट और रात के तापमान में 2.6 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। शनिवार को जयपुर के कुछ हिस्सों में बादल छाने और बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है। 12 जनवरी से प्रदेश में मौसम शुष्क रहने और कहीं-कहीं घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर