होली का बहिष्कार करने वाले पुलिसकर्मियों के समर्थन में उतरे गहलोत समेत कई नेता
- Admin Admin
- Mar 15, 2025

जयपुर, 15 मार्च (हि.स.)। राजस्थान के इतिहास में संभवत पहली बार ऐसा हो रहा है कि कई जिलों में पुलिसकर्मी होली नहीं मना रहे हैं। प्रदेश के कई जिलों में राजस्थान पुलिस के जवानों ने अपनी मांगों को लेकर होली का बहिष्कार किया। ऐसे में अब पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी होली का बहिष्कार करने वाले पुलिसकर्मियों के समर्थन में उतर आए है।
गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से पुलिसकर्मियों की मांगों पर सकारात्मक फैसला लेने की अपील की है।
राजधानी जयपुर सहित उदयपुर, अजमेर, हनुमानगढ़ और राजसमंद में पुलिसकर्मियों ने सामूहिक रूप से होली नहीं खेली। दरअसल, लंबे समय से चली आ रही पुलिसकर्मियों की मांगों पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। ऐसे में पुलिसकर्मियों ने आज होली नहीं मनाने का फैसला किया है। हालांकि, कुछ जिलों में पुलिसकर्मियों ने होली मनाई है।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्स पर लिखा कि कल प्रदेशभर में उल्लासपूर्ण एवं शांतिपूर्वक होली मनाने में योगदान देने के बाद आज पुलिसकर्मी होली का बहिष्कार कर रहे हैं। मेरी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से अपील है कि अविलंब इस मामले में दखल दें एवं पुलिसकर्मियों को होली खेलने के लिए उनकी मांगों पर सकारात्मक फैसला करें।
गहलोत ने आगे लिखा कि सरकार के समक्ष तमाम लंबित मांगों जैसे डीपीसी से प्रमोशन, मैस भत्ता बढ़ाने, साप्ताहिक अवकाश इत्यादि मांगों को लेकर पुलिसकर्मी आज होली का बहिष्कार कर रहे हैं। पूर्व में हमेशा बजट में पुलिसकर्मियों के हित में घोषणा होती थीं। होली सालभर में आने वाला पर्व है। हमारे नेता प्रतिपक्ष एवं कई विधायकों ने विधानसभा में भी आपकी इन मांगों को उठाया है। आगे भी हम मजबूती से सरकार के समक्ष आपकी मांगों को रखेंगे।
भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने पुलिसकर्मियों से होली मनाने की अपील की। उन्होंने अपने ऐक्स हैंडल पर लिखाकि होली ऐसा वार्षिक पर्व है, जो आनंदप्रदायक है। यह शिष्टों द्वारा आचारित है, अतः इसका पालन और इस पर उत्सव आयोजित करना धर्म है। प्रदेश के पुलिसकर्मियों से आग्रह है कि आपकी जो भी मांगें हैं, वह मुख्यमंत्री तक पहुंचा कर पूर्ण कराऊंगा। आप सभी विपरीत परिस्थितियों में सदा जनसेवा में प्रतिबद्ध पुलिसकर्मियों से विनम्र आग्रह है कि वे वैदिक पर्व होली पूरे उल्लास के साथ मनाएं। शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने राजस्थान पुलिस की आवाज को बुलंद करते हुए भजनलाल सरकार से आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस के जवानों की मांगों को गंभीरता से लें और उन पर सकारात्मक निर्णय लेकर पुलिसकर्मियों को उनके अधिकार दिलाएं, ताकि वे भी होली के इस पावन पर्व को उल्लासपूर्वक मना सकें।
वहीं, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आज पुलिसकर्मी होली का बहिष्कार कर रहे है क्योंकि राजस्थान सरकार डीपीसी से प्रमोशन, मैस भत्ता बढ़ाने सहित पुलिस कार्मिकों की अन्य मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं ले रही है। मेरी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से अपील है कि पुलिस कार्मिकों की मांगो का अविलंब सकारात्मक समाधान निकालें क्योंकि सरकार की हठधर्मिता की वजह से ही साल में एक बार आने वाले होली जैसे पावन पर्व को पुलिस कार्मिक नहीं मना रहे है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित