उप मुख्यमंत्री शिंदे और विधायक केलकर ने पालकी उठाकर किया नववर्ष का स्वागत

मुंबई,30 मार्च ( हि . स.) । आज गुडी पड़वा के अवसर पर और नए साल के स्वागत के लिए ठाणे के प्राचीनतम शिवजी के कोपिनेश्वर मंदिर से एक भव्य जुलूस निकाला जाता है। शोभायात्रा का आरंभ उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और विधायक संजय केलकर द्वारा पालकी की पूजा करके किया गया। इसके साथ स्वयं उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और विधायक संजय केलकर इस जुलूस में मंदिर की पालकी कंधों पर उठाकर इस शोभायात्रा में सैकड़ों श्रदालुओं के साथ शामिल हुए।

इस शोभा यात्रा में विधायक संजय. केलकर ने लेज़िम बजाकर हिंदू नववर्ष का स्वागत किया। वारकरी समाज भी नववर्ष के अवसर पर शोभा यात्रा भी में भाग लेते हैं। आज गुडी पाडवा के पर्व पर जाँभली नाका पर चिंतामणि चौक पर विधायक संजय केलकर ने मसूंदा तालाब में स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज की समाधि पर पुष्प वर्षा की और पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर भाजपा के ठाणे शहर अध्यक्ष संजय वाघुले उपस्थित थे।

इस जुलूस में भाग लेते हुए केलकर ने कोपिनेश्वर मंदिर परिसर का दौरा किया तथा गुड़ी पड़वा और हिंदू नववर्ष के अवसर पर नागरिकों को शुभकामनाएं दी गईं। उल्लेखनीय है कि सबसे अधिक प्राचीनतम माने जाने वाले इस शिवजी के प्रसिद्ध मंदिर को देखने के लिए दूर दूर से श्रद्धालु आते है।यह बारहवीं शताब्दी प्राचीनतम शिवजी का मंदिर है जिसमें विशाल आकार के शिवलिंग स्थापित हैं।

इसी तरह लोढ़ा आमरा परिसर नए साल के जुलूस मै विधायक केलकर ने भाग लिया और नागरिकों को शुभकामनाएं दीं। लोढ़ा अमारा परिसर के नागरिकों ने संयुक्त हिंदू नववर्ष स्वागत जुलूस निकाला। इस शोभा यात्रा की शुरुआत केलकर द्वारा नारियल रोपण के साथ हुई। इस जुलूस के दौरान लाठीकठी, लिज़िम और वारकरी की डिंडी जैसे मराठा खेलों का आयोजन किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर