शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी लेने पहुंचे कल्याण मंत्री चमरा लिंडा

रांची,17 जुलाई(हि.स.)। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में मुलाकात कर कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान लिंडा के साथ उनकी बेटी उपासना मरांडी भी मौजूद थीं।

मंत्री चमरा लिंडा ने सोशल मीडिया पर गुरुवार को अपनी पोस्ट के जरिए बताया कि उन्होंने दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर दिशोम गुरु के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने मां सरना से प्रार्थना की कि झारखंड के इस महान रत्न को जल्द पूर्ण स्वस्थता प्राप्त हो और वह पूर्व की भांति हम सभी का मार्गदर्शन करते रहें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

   

सम्बंधित खबर