![](/Content/PostImages/f657f71f5e5ab556a0be76cad7b74530_49875045.jpg)
कोलकाता, 10 फ़रवरी (हि. स.)। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की दूरदर्शी नेता के रूप में प्रशंसा की और पिछले एक साल में राज्य सरकार की उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट की सफलता और राज्य की शांतिपूर्ण कानून व्यवस्था पर जोर दिया।
सोमवार को विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन अपने पारंपरिक संबोधन में गवर्नर ने कहा कि राज्य सरकार ने अल्पसंख्यक आबादी को लाभ पहुंचाने के लिए पिछले 13 वर्षों में कई पहल की हैं, जिसमें शिक्षा, मदरसों के आधुनिकीकरण, रोजगार सृजन, कौशल विकास और स्थायी आजीविका पर ध्यान केंद्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि वित्तीय बाधाओं और केंद्रीय निधियों की प्राप्ति न होने के बावजूद, राज्य सरकार ने रोजगार सृजन और ग्रामीण आवास के लिए अपनी प्रतिबद्धता जारी रखी है।
राज्यपाल ने कहा कि राज्य ने 'कर्मश्री' और 'बांग्लार बारी (ग्रामीण)' योजनाएं शुरू की हैं, जो पूरी तरह से अपने संसाधनों से वित्त पोषित हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय