पश्चिम बंगाल बना विदेशी पर्यटकों की पसंदीदा मंज़िल, देश में दूसरा स्थान — मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साझा की उपलब्धि
- Admin Admin
- Nov 26, 2025
कोलकाता, 26 नवंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल ने अंतरराष्ट्रीय पर्यटन के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर बताया कि राज्य अब भारत में विदेशी पर्यटकों का दूसरा सबसे पसंदीदा गंतव्य बन गया है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा जारी इंडिया टूरिज़्म डेटा कंपेंडियम 2025 के अनुसार, कोविड काल के बाद पर्यटकों की संख्या में भारी वृद्धि दर्ज की गई है और पश्चिम बंगाल ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।
मुख्यमंत्री ने पोस्ट में लिखा कि इस उपलब्धि के पीछे राज्य सरकार द्वारा पर्यटन क्षेत्र में किए गए व्यापक प्रयास हैं। विशेष रूप से फेस्टिवल टूरिज़्म, धार्मिक पर्यटन, एमआईसीई (मीटिंग, इंसेंटिव्स, कॉन्फ्रेंस और एग्ज़ीबिशन) टूरिज़्म जैसे नए क्षेत्रों को विकसित और प्रमोट करने से पर्यटकों की संख्या में तेजी आई है।
उन्होंने कहा, “मैं सभी घरेलू और विदेशी पर्यटकों का स्वागत करती हूं कि वे भारत के सबसे सुंदर भाग -पश्चिम बंगाल- का दौरा करें और इसकी खूबसूरती, संस्कृति और विरासत को करीब से महसूस करें।”
ममता बनर्जी ने इस उपलब्धि के लिए पर्यटन उद्योग से जुड़े सभी हितधारकों को धन्यवाद दिया और लिखा कि उनकी मेहनत और निरंतर प्रयासों के कारण पश्चिम बंगाल ने यह गौरव हासिल किया है।
राज्य सरकार का विश्वास है कि आने वाले दिनों में यह सेक्टर और भी तेजी से बढ़ेगा और पश्चिम बंगाल अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर अपनी स्थिति और मजबूत करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



