पश्चिम बंगाल ने बनाई आग बुझाने के लिए ड्रोन के इस्तेमाल की योजना

कोलकाता, 26 नवंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल सरकार राज्य में आग बुझाने के लिए ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल शुरू करने की योजना बना रही है। यह जानकारी मंगलवार को राज्य के अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं के मंत्री सुजीत बोस ने विधानसभा में दी।

मंत्री ने बताया कि जनवरी में 75 नए दमकल वाहन और छह हाइड्रोलिक सीढ़ियों को सेवा में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोलकाता में आग लगने की घटनाओं में कमी आई है। वर्ष 2022-23 में जहां एक हजार 590 आग लगने की घटनाएं हुईं, वहीं 2023-24 में यह संख्या घटकर 920 हो गई।

सुजीत बोस ने कहा कि कोलकाता के कालीघाट और टॉलीगंज के पुनर्निर्मित फायर स्टेशन जल्द ही चालू किए जाएंगे। इसके साथ ही कलिम्पोंग जिले और बीरभूम के लाभपुर में नए फायर स्टेशन भी जल्द शुरू किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बीरभूम के तारापीठ, जलपाईगुड़ी के बानरहाट, उत्तर दिनाजपुर के इटाहार और दार्जिलिंग में भी नए फायर स्टेशनों की योजना बनाई जा रही है।

बोस ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार ने आग बुझाने के लिए धीरे-धीरे 10 ड्रोन शामिल करने की योजना बनाई है। यह पहल आधुनिक तकनीक के जरिए आग से निपटने की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाएगी।

मंत्री ने यह भी कहा कि कोलकाता में आग लगने की कुछ घटनाओं की जांच में यह सामने आया है कि कुछ बेईमान व्यापारियों ने बीमा राशि प्राप्त करने के लिए जानबूझकर अपनी संपत्तियों में आग लगाई। उन्होंने कहा कि सरकार इस तरह की घटनाओं पर सख्त नजर रखे हुए है।

पश्चिम बंगाल सरकार का यह कदम राज्य में आग से जुड़े हादसों को कम करने और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर