सालाना 12 लाख पर कोई टैक्स नहीं लेकिन एक लाख इनकम वालों को क्या मिला -नेता प्रतिपक्ष महंत
- Admin Admin
- Feb 01, 2025
कोरबा, 01 फरवरी (हि. स.) (हि.स.)। केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण सिंह द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. चरणदास महंत का कहना है कि बजट में भविष्य के लिये कोई रोड मैप नहीं है। महंगाई व बेरोजगारी से लोग परेशान हैं लेकिन बजट में इसके लिए कोई स्थान नहीं है। बजट में आम लोगों से जुड़े मुद्दे कहीं नजर ही नहीं आए, मनरेगा का कोई जिक्र ही नहीं हुआ। आम आदमी की इनकम बेहतर करने के लिए की गई घोषणाएं नाकाफी है।
डॉ. महंत ने कहा कि बजट भाषण में स्वास्थ्य से जुड़ी कोई बड़ी घोषणाएं नहीं की, जिसकी लोगों को सबसे ज्यादा उम्मीद थी। पिछले बजट की तरह इस बजट में भी चन्द दवाओं में कस्टम ड्यूटी घटाने की कोशिश की गई है लेकिन कितनी छूट होगी, यह स्पष्ट नहीं किया गया है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने कहा कि सालाना 12 लाख आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। मगर सालाना 1 लाख इनकम वालों को क्या मिला? केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण सिंह को देश की जनता को बताना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी