श्रेष्ठ निर्माताओं का नाम और चित्र सामने हाें ताे उनके कार्य, विचार स्वतः मन में आने लगते हैं : रमेश
- Admin Admin
- Nov 26, 2025

सुलतानपुर, 26 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक रमेश ने कहा कि हमारे राष्ट्र के जो निर्माता हैं, उनके नाम पर सड़क चौराहों का नाम रखते हैं, इसकी जरूरत उन्हें नहीं बल्कि हमें है, ताकि समय -समय पर उनके विचार हमारे मन में आए, जिससे हम प्रेरित हो सकें। उन्होंने कहा कि जब श्रेष्ठ निर्माताओं का नाम और चित्र हमारे सामने आता है तो उनके कार्य, विचार स्वतः हमारे मन में आने लगते हैं और हम उसको अमल में लाते हैं।
नगर में गभड़िया से लखनऊ-वाराणसी मुख्य मार्ग को जोड़ने वाले महुअरिया मार्ग का नामकरण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आद्य सरसंघचालक पूज्यनीय डाॅ. केशव राव बलिराम हेडगेवार जी की स्मृति में ‘‘डाॅ.हेडगेवार मार्ग’’ का लोकार्पण प्रांत प्रचारक (काशी क्षेत्र) रमेश जी ने किया ।
सम्मान समारोह का आयोजन राम लखन मैरिज लाॅन में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता रमेश जी ने कहा कि वर्तमान में संघ शताब्दी वर्ष (1925-2025) चल रहा है व ऐसे में नगर पालिका की ओर से हमारे महापुरूषों के नाम से मार्ग व द्वार का नामकरण करते हुए आमजनमानस व युवाओं को प्रेरणा देने व उनके त्याग व बलिदान से सीख देने का कार्य किया जा रहा है । संघ परिवार की ओर से नगर पालिका का धन्यवाद व्यक्त करते हुए सराहना की, साथ ही कहा कि परमपूज्य डाॅ. हेडगेवार द्वारा समाज में एकता व देशभक्ति की भावना को जागृत करने तथा अखण्ड भारत की संकल्पना के साथ संगठन की नींव रखी गयी, जो आज इस वृहद् स्वरूप में समय-समय पर देश पर आयी आपदाओं व विपत्तियों में अपने सम्पूर्ण तन, मन, धन व निःस्वार्थ सेवा-भाव से सहयोग करती है, जिसके विषय में यदि कहा जाय तो शब्द कम पड़ जायेंगे, संगठन का योगदान अतुलनीय है।
सेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल द्वारा ‘‘डाॅ. हेडगेवार द्वार’’ का भूमि पूजन भी किया गया। पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में सुशील कुमार त्रिपाठी जिलाध्यक्ष भाजपा, शैलेन्द्र प्रताप सिंह सदस्य विधान परिषद, विनोद सिंह, विधायक व पूर्व मन्त्री, आरएसएस के विभाग प्रचारक श्री प्रकाश, जिला प्रचारक आशीष, डाॅ. अरूण कुमार सिंह की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा डाॅ. आर.ए. वर्मा, गिरीश नारायण सिंह, जगजीत सिंह ‘‘छंगू’’, सीता शरण त्रिपाठी, डाॅ. एम.पी. सिंह तथा भाजपा के अन्य पदाधिकारियों सहित सभासदगण अफजल अंसारी, अरूण कुमार तिवारी, अरविन्द यादव, अखिलेश मिश्र, मो.जाहिद व मनीष जायसवाल, मंगरू प्रसाद प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त



